RBI को डॉलर-रुपया की दूसरी नीलामी में मिले 18.65 अरब डॉलर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 24 2019 12:07PM
इससे पहले बैंक ने 26 मार्च को इस तरह की पहली नीलामी की थी। बाजार में नकदी के अंतर को पाटने के लिए रिजर्व बैंक इस प्रणाली का उपयोग करता है जिसमें वह बैंकों से तीन साल के लिए डॉलर खरीदता है और बदले में उन्हें रुपये देता है।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि डॉलर-रुपये की अदला बदली की दूसरी नीलामी में उसे पांच अरब डॉलर की तय नीलामी के मुकाबले तीन गुना अधिक बोली प्राप्त हुई है। इस तरह की दूसरी नीलामी में केन्द्रीय बैंक को पांच अरब डॉलर के मुकाबले 18.65 अरब डॉलर का अभिदान मिला है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
इसे भी पढ़ें: आज के समय में पर्सनल लोन लेना है आसान, जानें कैसे
इससे पहले बैंक ने 26 मार्च को इस तरह की पहली नीलामी की थी। बाजार में नकदी के अंतर को पाटने के लिए रिजर्व बैंक इस प्रणाली का उपयोग करता है जिसमें वह बैंकों से तीन साल के लिए डॉलर खरीदता है और बदले में उन्हें रुपये देता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़