पीयूष गोयल की दरियादिली, कारनोट पुरस्कार में मिले 18 लाख रुपये दान में दिए

piyush-goyal-donated-18-lakh-rupees-in-carnot-award
[email protected] । Jan 31 2019 5:05PM

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ डिजायन के क्लीनमैन सेंटर फोर एनर्जी पॉलिसी ने ऊर्जा मंत्री के नाते इस क्षेत्र में योगदान के लिये गोयल को चौथा सालाना कॉरनोट पुरस्कार प्रदान किया।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कॉरनोट पुरस्कार 2018 से मिली 25 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपये) की राशि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को दान करेंगे। गोयल को यह पुरस्कार बुधवार को मिला। उन्होंने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिये काम करने वाले संगठनों तथा सौर ऊर्जा का अधिकतम इस्तेमाल संभव बनाने वाले संगठनों को पुरस्कार देने की शुरूआत करने के लिये यह राशि दी है।

इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ डिजायन के क्लीनमैन सेंटर फोर एनर्जी पॉलिसी ने ऊर्जा मंत्री के नाते इस क्षेत्र में योगदान के लिये गोयल को चौथा सालाना कॉरनोट पुरस्कार प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद

इसके बाद गोयल ने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार ऊर्जा तथा खनन क्षेत्र में जुटे लाखों भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्नदर्शी मार्गदर्शन को समर्पित करता हूं।’’ पिछले साल अक्टूबर में अमृतसर रेल दुर्घटना के कारण गोयल अमेरिका में यह पुरस्कार लेने नहीं जा सके थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़