इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अपनी तकनीक विकसित करने पर काम कर रही है PEMSPL

cd

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (पीईएमएसपीएल), जिसने तकनीक के लिए चीन की बेइकी फोटॉन मोटर्स के साथ साझेदारी की है, के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अपनी तकनीक विकसित करने पर काम कर रही है और पांच-छह वर्षों में उस पर आधारित उत्पाद बाजार में आ सकता है।

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (पीईएमएसपीएल), जिसने तकनीक के लिए चीन की बेइकी फोटॉन मोटर्स के साथ साझेदारी की है, के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कंपनी अपनी तकनीक विकसित करने पर काम कर रही है और पांच-छह वर्षों में उस पर आधारित उत्पाद बाजार में आ सकता है। कंपनी के प्रवर्तक इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक से अधिक घटकों को भारत में बनाने और चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए हरियाणा के धारूहेड़ा में एक बैटरी संयंत्र स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: टेल्यूरियन के पेट्रोनेट के साथ 2.5 अरब डॉलर के एमओयू की मियाद खत्म, एलएनजी आपूर्ति निविदा से बाहर

पीईएमएसपीएल के निदेशक अमन गर्ग ने पीटीआई-को बताया, ‘‘जब हम प्रौद्योगिकी की तलाश कर रहे थे, हमारे पास दो विकल्प थे- या तो यूरोपीय प्रौद्योगिकी या चीनी प्रौद्योगिकी के लिए जाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, चीनी तकनीक सस्ती है, लेकिन साथ ही इसमें स्थिरता भी है। हमने फोटॉन के साथ जाने का विकल्प चुना, क्योंकि हम जल्दी उत्पाद पाना चाहते थे, और ऐसे उत्पाद चाहते थे, जो भारत के लिए उपयुक्त हों।’’ उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हर कोई चीनी तकनीक पर निर्भर है क्योंकि यह सबसे सस्ता समाधान है। उन्होंने कहा, ‘‘हम खुद को फोटॉन पर निर्भर नहीं मानते हैं क्योंकि हम स्थानीयकरण करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘जहां तक तकनीक की बात है, हम उस मोर्चे पर भी काम कर रहे हैं लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा... मेरा अनुमान है कि पांच-छह साल में हम अपनी खुद की प्रौद्योगिकी को एकीकृत कर पाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: मैरिको फाउंडेशन सस्ते वेंटीलेटर के विकास के तीन नवाचारों की करेगा मदद

गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी घटकों के स्थानीय विनिर्माण के संदर्भ में फेम-2 मानकों का पालन करता है, यानी 50 प्रतिशत तक स्थानीयकरण, हालांकि मोटर और बैटरी जैसे महत्वपूर्ण घटक आयात किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीईएमएसपीएल के प्रवर्तकों ने लिथियम बैटरी के विनिर्माण के लिए एक सहायक कंपनी की स्थापना की है। उन्होंने बताया, ‘‘हम धारूहेड़ा में एक बैटरी निर्माण संयंत्र की स्थापना कर रहे हैं। हम 10-15 करोड़ रुपये के निवेश से शुरुआत कर रहे हैं। हमने 2017 में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया था। यह निवेश पीईएमएसपीएल के जरिए नहीं, बल्कि उसके प्रवर्तकों द्वारा किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़