Paytm का जीएमवी जून तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 4.05 लाख करोड़ रुपये पर
कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीएमवी से आशय पेटीएम के मंच के जरिये दुकानदारों को आदि किए जाने वाले कुल भुगतान से है। इससे पिछले साल की जून तिमाही में पेटीएम का जीएमवी 2.96 लाख करोड़ रुपये था।
नयी दिल्ली। पेटीएम ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में अप्रैल-जून की तिमाही में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 4.05 लाख करोड़ रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीएमवी से आशय पेटीएम के मंच के जरिये दुकानदारों को आदि किए जाने वाले कुल भुगतान से है। इससे पिछले साल की जून तिमाही में पेटीएम का जीएमवी 2.96 लाख करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें: Vistara-Air India Deal: मर्जर पर CCI ने जारी किया नोटिस, पूछा जांच क्यों नहीं होनी चाहिए?
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘जून तिमाही में जीएमवी 4.05 लाख करोड़ रुपये (49.3 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की वृद्धि है।’’ तिमाही के दौरान पेटीएम का ऋण वितरण ढाई गुना होकर 14,845 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,554 करोड़ रुपये था। इस दौरान पेटीएम द्वारा दिए गए ऋणों की संख्या 51 प्रतिशत बढ़कर 85 लाख से 1.28 करोड़ हो गई।
अन्य न्यूज़