International हुआ Paytm, अब चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी मिलेंगी सेवाएं

paytm
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 19 2024 6:15PM

पेटीएम के यूजर्स के लिए ये जानकारी काफी अहम है, खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय यूजर्स के लिए। वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने पेटीएम यूजर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल समेत कई अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन पर यूपीआई भुगतान सर्विस शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की है।

इन दिनों लोग डिजिटल पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट मोड का उपयोग काफी अधिक करने लगे है। ऑनलाइन पेमेंट कर आसानी से लोग लेन देन कर लेते है। पेटीएम के पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने कंपनी को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। पेटीएम के यूजर्स के लिए ये जानकारी काफी अहम है, खासतौर से अंतर्राष्ट्रीय यूजर्स के लिए।

वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने पेटीएम यूजर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल समेत कई अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन पर यूपीआई भुगतान सर्विस शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की है। बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। पेटीएम की नई सुविधा के आधार पर अब यूजर्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खरीददारी करने के लिए पेमेंट कर सकेंगे।

एक बयान के अनुसार, इस कदम से उपयोगकर्ता अपने पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई का उपयोग कर विदेश में खरीदारी, भोजन आदि की सेवाओं के लिए भुगतान करने में सफल होंगे। बयान की मानें तो वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) जो भारत की अग्रणी भुगतान तथा वित्तीय सेवा वितरण कंपनी है और जिसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स तथा मोबाइल भुगतान के अग्रणी पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है....उसने पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू कर दी है।’’

भारतीय यात्री अब अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल उन स्थानों पर निर्बाध, नकदी रहित भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जहां यूपीआई स्वीकार किया जाता है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के लोकप्रिय स्थान शामिल हैं। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आगामी छुट्टियों के मद्देनजर हमें यकीन है कि यह कदम उपयोगकर्ताओं की विदेश यात्रा को और भी सुविधाजनक बना देगा। यह विस्तार प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारे उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़