PAC को रेलवे के विज्ञापन में ठेकों में गड़बड़ी मिली

[email protected] । Apr 12 2017 3:02PM

संसद की लोक लेखा समिति ने रेलवे के मुंबई मंडल में विज्ञापन ठेकों को देने में गड़बड़ी पायी है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

संसद की लोक लेखा समिति ने रेलवे के मुंबई मंडल में विज्ञापन ठेकों को देने में गड़बड़ी पायी है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। लोक लेखा समिति ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में रेलवे के 'मुंबई मंडल में पहले आओ, पहले पाओ' की नीति के आधार दिए गए विज्ञापनों के ठेकों में गड़बड़ी होने का उल्लेख किया है। यह नीति ठेके देने में पिछले 25-30 साल से अपनायी जा रही है। इस रिपोर्ट में समिति के अध्यक्ष के.वी. थॉमस ने कहा कि वाणिज्यिक विज्ञापन के लिए पहले आओ और पहले पाओ की नीति के आधार पर दिए गए सभी ठेकों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए।

समिति ने पाया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में इन ठेकों को देने में किसी तरह की पारदर्शिता नहीं है। मुंबई मंडल मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे का हिस्सा है। विज्ञापनों के आवंटन में कथित गड़बड़ी और इसमें रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत होने की केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जांच की गई और कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। समिति ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसके अलावा समिति ने पाया कि स्टेशनों पर अनधिकृत विज्ञापनों से राजस्व का नुकसान होता है। समिति का सुझाव है कि ठेके के विज्ञापनों पर अधिकृत होने का पहचान चिह्न या होलोग्राम इत्यादि का विकल्प अपनाया जाए और अनधिकृत विज्ञापनों पर जुर्माने का प्रावधान किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़