माइंडट्री पर कंट्रोल की लड़ाई में प्रवर्तक करेंगे एलएंडटी के जबरन अधिग्रहण का विरोध

opposition-will-try-for-forcible-acquisition-of-mindtree-promoter-l-t
[email protected] । Mar 19 2019 12:42PM

माइंडट्री के जबरन अधिग्रहण का एलएंडटी का प्रयास पिछले 20 सालों में हमारे द्वारा बनाए संगठन के लिए ‘गंभीर खतरा’ है और यह कंपनी के मूल्य का ह्रास करेगा। प्रवर्तकों ने इस जबरन कोशिश का ‘पूरी तरह विरोध’ किया है।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री के प्रवर्तकों का कहना है कि वे लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) द्वारा कंपनी के जबरन अधिग्रहण के प्रयास का एकमत से विरोध करेंगे। यह कंपनी के लिए एक गंभीर खतरा है। प्रवर्तकों ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो द्वारा जबरदस्ती किए जाने वालेअधिग्रहण का प्रयास हमारे उद्योग क्षेत्र की अप्रत्याशित घटना है। हमने अब तक जो प्रगति की है यह उसे बरबाद कर देगा और हमारे संगठन को बहुत पीछे ले जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: L&T का वाराणसी संयंत्र 4,380 करोड़ लीटर दूषित पानी को सिंचाई लायक बनायेगा

माइंडट्री के जबरन अधिग्रहण का एलएंडटी का प्रयास पिछले 20 सालों में हमारे द्वारा बनाए संगठन के लिए ‘गंभीर खतरा’ है और यह कंपनी के मूल्य का ह्रास करेगा। प्रवर्तकों ने इस जबरन कोशिश का ‘पूरी तरह विरोध’ किया है। बयान में कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन कृष्णकुमार नटराजन, सह-संस्थापक सुब्रतो बागची, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोस्टो रैवनन, कार्यकारी उप चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी पार्थसारथी एन. एस. ने संयुक्त तौर पर बयान दिया है। सभी कंपनी के प्रवर्तक भी हैं।

इसे भी पढ़ें: सेबी का एलएंडटी के 9,000 करोड़ रुपये शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार

बयान में कहा गया है, ‘‘इस लेनदेन में हमें कोई रणनीतिक लाभ नहीं दिखता, बल्कि यह कंपनी के मूल्य में गिरावट लाएगा जिससे सभी शेयरधारक प्रभावित होंगे।’’उल्लेखनीय है कि एलएंडटी ने माइंडट्री में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की पेशकश की है। कंपनी ने सोमवार रात को 66 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए 10,800 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया।

एलएंडटी ने कैफे कॉफी डे के मालिक वी.जी. सिद्धार्थ की माइंडट्री में 20.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। यह सौदा 3,269 करोड़ रुपये नकद में होगा। इसके अलावा उसने ब्रोकरों को माइंडट्री की 15 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खुले बाजार से खरीदने के लिए कहा है। इसके लिए कंपनी लगभग 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इन सौदों के साथ-साथ एलएंडटी ने माइंडट्री में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 5,030 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है। इसके लिए कंपनी प्रति शेयर 980 रुपये का भुगतान करेगी। यह माइंडट्री के सोमवार को शेयर की बंद कीमत 962.50 रुपये पर 1.8 प्रतिशत प्रीमियम के बराबर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़