बैंकिंग और आईटी क्षेत्र में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी NIIT
कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने आज अपनी ''प्रतिभा के रास्ते सेवा (टीपीएएएस)'' पहल की घोषणा की।
नयी दिल्ली। कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने आज अपनी 'प्रतिभा के रास्ते सेवा (टीपीएएएस)' पहल की घोषणा की। इसके तहत वह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) क्षेत्र में अगले तीन वर्ष में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी। एनआईआईटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपनेश लल्ला ने कहा कि आज के बदलते और अनिश्चितता भरे कारोबारी माहौल में वैश्विक कंपनियों के लिए विशिष्ट कौशल से लैस प्रतिभाएं उपलब्ध कराने के लिये यह पहल शुरू की गयी है।
उन्होंने कहा, "एनआईआईटी इस पहल के माध्यम से आईटी और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में करियर के अवसर तलाशने के लिए अगले तीन वर्षों में करीब एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी।" उन्होंने स्पष्ट किया है कि आईटी क्षेत्र में ऐसे कर्मचारियों की मांग बढ़ रही है , जो डिजीटल प्रौद्योगिकियों में विशेष कौशल रखते हो। साथ ही बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी बदलाव हो रहा है।
अन्य न्यूज़