RIL के ऊर्जा कारोबार से हो सकती है अब अगली चौंकाने वाली घोषणा: रिपोर्ट

ril

मोर्गन स्टेनले की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ईंधन कारोबार में उम्मीद से बेहतर शुरुआत हुई है। वृद्धि और आश्चर्यचकित करने वाला अगला कदम ऊर्जा और खुदरा कारोबार में मात्रा और मार्जिन सुधार के क्षेत्र से आ सकता है।’’रिपोर्ट में कहा गया है कि रिण कटौती के मामाले में अगला चौंकाने वाला कदम ऊर्जा क्षेत्र से आ सकता है।

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पिछले दो माह के दौरान 14 अरब डालर की हिस्सेदारी बिक्री और सात अरब डालर के राइट इश्यू को पूरा कराने के बाद अब कर्ज घटाने की दिशा में अगला बड़ा कदम उसके ईंधन व्यवसाय की तरफ से उठ सकता है। उसके ईंधन व्यवसाय में नकदी प्रवाह अनुमान से बेहतर है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मोर्गन स्टेनले की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ईंधन कारोबार में उम्मीद से बेहतर शुरुआत हुई है। वृद्धि और आश्चर्यचकित करने वाला अगला कदम ऊर्जा और खुदरा कारोबार में मात्रा और मार्जिन सुधार के क्षेत्र से आ सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत 2019 में नौवां सबसे अधिक FDI पाने वाला देश, लगातार निवेश आकर्षित करता रहेगा: UN रिपोर्ट

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के तेल से लेकर खुदरा, दूरसंचार कारोबार करने वाले समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दो माह के दौरान 14 अरब डालर की हिस्सेदारी की बिक्री की और सात अरब डालर के राइट इश्यू को पूरा कर सभी चौकाया हैं।‘‘हमारा मानना है कि इससे शुद्ध रिण (1.6 लाख करोड़ रुपये) में 2020-21 की समाप्ति तक इससे आधे की कमी आ जायेगी।जैसे ही शेष संपत्ति का मौद्रीकरण पूरा होगा शुद्ध रिण भार शून्य के करीब आ जायेगा।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि रिण कटौती के मामाले में अगला चौंकाने वाला कदम ऊर्जा क्षेत्र से आ सकता है। इस मामले में भी रिलायंस का नकदी प्रवाह अनुमानों से बेहतर देखा जा रहा है।रिलायंस ने अपने तेल से लेकर रसायन के कारोबार को अलग करना शुरू किया है। इसमें उसकी गुजरात के जामनगर में दो तेल रिफाइनरियां और पेट्रोरसायन यूनिट शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़