अगले साल पेश होने वाली है शानदार मोटरसाइकिल, होंडा निकालेगी नई मॉडल

honda

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि, नई शुरुआती स्तर की बाइक अगले वित्त वर्ष में पेश होगी।एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी सीडी 110 रेंज से नीचे होगी।

नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी देश में अगले वित्त वर्ष में अपनी नयी शुरुआती स्तर की मोटरसाइकिल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एचएमएसआई शुरुआती स्तर के मॉडल से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करना चाहती है, जो इसकी सीडी 110 रेंज से नीचे होगी।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़का

कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया विनिर्माता है। एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, ‘‘आपूर्तिकर्ताओं के साथ सभी व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। अब जापान में विकास किया जा रहा है। आप अगले वित्त वर्ष में मॉडल को साकार रूप में देख सकते हैं।’’ यह पूछने पर कि क्या मोटरसाइकिल विकास प्रक्रिया के अंतिम चरण में है, उन्होंने हां में जवाब दिया। नया मॉडल घरेलू बाजार में कंपनी की सबसे किफायती बाइक होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़