शुरुआती तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़का

sensex

निफ्टी 58.55 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,056.35 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज ऑटो भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुला, हालांकि ये तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सेंसेक्स शुरुआती सौदों में 114.93 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,706.69 पर था। इसी तरह निफ्टी 58.55 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,056.35 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और बजाज ऑटो भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत बढ़कर 488 करोड़ रुपये

दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक में अच्छे नतीजों के चलते आठ फीसदी का उछाल आया। एक्सिस बैंक, एमएंडएम और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 101.88 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 60,821.62 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 63.20 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,697.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत बढ़कर 85.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़