नेपाल ने भारत को 111 मेगावाट अतिरिक्त बिजली बेचने का प्रस्ताव दिया

Nepal
Pixabay free license

नेपाल ने अपने बिजली विनिमय बाजार के जरिए भारत को 111 मेगावाट अतिरिक्त बिजली बेचने का प्रस्ताव दिया है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के प्रबंध निदेशक प्रदीप थिके ने रविवार को कहा कि एनईए ने देश के चार जल विद्युत संयंत्रों के माध्यम से उत्पादित बिजली की बिक्री के लिए भारत के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है।

काठमांडू। नेपाल ने अपने बिजली विनिमय बाजार के जरिए भारत को 111 मेगावाट अतिरिक्त बिजली बेचने का प्रस्ताव दिया है।

इसे भी पढ़ें: जिंबाब्वे के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, यह 2 प्लेयर आज करेंगे डेब्यू!

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के प्रबंध निदेशक प्रदीप थिके ने रविवार को कहा कि एनईए ने देश के चार जल विद्युत संयंत्रों के माध्यम से उत्पादित बिजली की बिक्री के लिए भारत के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई के 26/ 11 हमले जैसी ही लिखी गयी सोमालिया आतंकी हमले की स्क्रिप्ट, होटल में घुसे आकंतियों ने 21 लोगों के सिर में मारी गोली

एनईए भारतीय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद भारत को अतिरिक्त बिजली का निर्यात करने में सक्षम होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़