जिंबाब्वे के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, यह 2 प्लेयर आज करेंगे डेब्यू!

young india team
ANI
अंकित सिंह । Aug 22 2022 9:43AM

जानकारी के मुताबिक शिखर धवन, ईशान किशन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर को आज के मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। शिखर धवन की जगह ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ईशान किशन की जगह राहुल त्रिपाठी और अक्षर पटेल के जगह शहबाज अहमद को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

भारत और जिंबाब्वे के बीच आज तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए जिंबाब्वे दौरे पर है। दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यही कारण है कि आज कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आज का मुकाबला हरारे स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया था। अगर आज का मुकाबला टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो वह जिंबाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप करेगी। यही कारण है कि आज टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव के संकेत पर मिल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: जीवनभर कप्तानी नहीं कर सकते हैं डेविड वार्नर, इस एक गलती की मिली थी इतनी बड़ी सजा

जानकारी के मुताबिक शिखर धवन, ईशान किशन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर को आज के मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। शिखर धवन की जगह ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ईशान किशन की जगह राहुल त्रिपाठी और अक्षर पटेल के जगह शहबाज अहमद को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। शार्दुल ठाकुर ने पिछला मुकाबला खेला था। ऐसे में आज के मुकाबले में दीपक चहर आराम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में बरकरार रहेंगे। अगर टीम इंडिया में इस तरह का परिवर्तन दिखाई देता है तो दो खिलाड़ी यानी कि शहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2022: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

भारतीय टीम तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी और क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने पहले दो मैचों में जिंबाब्वे को खेल के हर क्षेत्र में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है। जिंबाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है। भारतीय टीम ऐसे में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है। इसमें संदेह नहीं कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन इस अनुभव से उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने में मदद मिलेगी। भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिंबाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है।

टीम इस प्रकार है: भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़