नाल्को की शेयर बिक्री शुरू, शेयर भाव में गिरावट
चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रम में विनिवेश आज शुरू हुआ। सरकार नाल्को में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इससे सरकारी खजाने को करीब 640 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक उपक्रम में विनिवेश आज शुरू हुआ। सरकार नाल्को में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इससे सरकारी खजाने को करीब 640 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। सरकार की नाल्को में फिलहाल 74.58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें से वह 5 प्रतिशत हिस्सेदारी या 9.66 करोड़ शेयर 67 रुपये के भाव पर बेच रही है। शेयर बिक्री मूल्य पिछले दिन के बंद भाव 73.45 रुपये के मुकाबले 8.78 प्रतिशत कम है। इस बिक्री पेशकश से सरकार को 640 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। दो दिन के शेयर बिक्री कार्यक्रम आज शुरू हुआ। इसमें 7.73 करोड़ शेयर संस्थागत निवेशकों के लिये जबकि 1.93 करोड़ शेयर खुदरा निवेशकों के लिये आरक्षित रखा गया है। साथ ही खुदरा निवेशकों को निर्गम मूल्य से छूट दी जा रही है।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 10.15 बजे तक 7.73 करोड़ शेयर में संस्थागत निवेशकों की तरफ से 9.40 लाख शेयरों की बोली आ चुकी थी। इस बीच, बंबई शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में नाल्को का शेयर 6.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.95 पर कारोबार कर रहा है। नाल्को पहली सरकारी कंपनी है जिसका चालू वित्त वर्ष में विनिवेश हो रहा है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अल्पांश हिस्सेदारी के जरिये 45,000 करोड़ रुपये तथा रणनीतिक विनिवेश से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
अन्य न्यूज़