Mumbai: एसीबी ने दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

two policemen arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शिकायतकर्ता दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है और एक सहायक निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों ने मामले में उसकी मदद करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

मुंबई। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है और एक सहायक निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों ने मामले में उसकी मदद करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: श्रीनगर जामा मस्जिद के अंदर फोटो लेने तथा पुरूषों एवं महिलाओं के साथ बैठने पर रोक

अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी से संपर्क करने के बाद, हमने दावों का सत्यापन किया और बृहस्पतिवार को दो पुलिसकर्मियों को 37,000 रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। कांस्टेबल को पहले पकड़ा गया और एपीआई को पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया।’’ उन्होंने कहा कि दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़