रिलायंस के मुकेश अंबानी का रुपये वेतन 15 करोड़ पर कायम

Mukesh Ambani keeps annual salary unchanged
[email protected] । Jun 28 2017 1:59PM

मुकेश अंबानी का वार्षिक वेतन लगातार नौवें साल 15 करोड़ रुपये पर ही कायम है। यही नहीं अंबानी ने शेयर विकल्प भी नहीं लिया है जो कि कंपनी के निदेशक मंडल के अन्य निदेशकों को मिला है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का वार्षिक वेतन लगातार नौवें साल 15 करोड़ रुपये पर ही कायम है। यही नहीं अंबानी ने शेयर विकल्प भी नहीं लिया है जो कि कंपनी के निदेशक मंडल के अन्य निदेशकों को मिला है। सबसे अमीर भारतीय अंबानी ने अपना वेतन, लाभ, भत्ते और कमीशन को 2008-09 से 15 करोड़ रुपये पर कायम रखा है। यानी वह सालाना करीब 24 करोड़ रुपये छोड़ रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का वेतन पैकेज 15 करोड़ रुपये पर ही कायम है। हालांकि, उनका मंजूर वेतन पैकेज 38.75 करोड़ रुपये है। यह उनकी प्रबंधन स्तर पर कम वेतन लेकर उदाहरण प्रस्तुत करने की इच्छा को दर्शाता है। अंबानी ने अक्तूबर, 2009 में अपना वेतन स्वैच्छिक रूप से 15 करोड़ रुपये पर सीमित किया था। उस समय मुख्य कार्यकारियों के वेतन को उचित रखने को लेकर बहस छिड़ी थी। अंबानी का वेतन इसी स्तर पर कायम है जबकि कंपनी के सभी अन्य कार्यकारी निदेशकों को शेयर विकल्प मिला हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़