Iran on Nasrallah: नसरुल्लाह की मौत पर ईरान की चेतावनी, कहा- अंत में जीत हिजबुल्ला की होगी

Iran
ANI
अभिनय आकाश । Sep 28 2024 5:26PM

एक तरफ हमास, दूसरी तरफ हिजबुल्ला और तीसरी तरफ ईरान है। दरअसल, इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक टारगेट अटैक करते हुए हमला किया था और इस हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी। अब हिजबुल्ला का सुप्रीम नसरल्लाह को टारगेट करते हुए इजरायल ने जबरदस्त बमबारी की और अब दावा ये किया गया है कि नसरल्लाह मारा गया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने एक पोस्ट किया। इजरायल ने बर्बरता की है। खामनेई ने लिखा कि निहत्थे लोगों को निशाना बनाया गया। महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया। क्रूरता दुनिया के सामने जाहिर हुआ। खामनेई ने दावा किया कि अंत में जीत हिजबुल्ला की होगी। यानी एक तरफ हमास, दूसरी तरफ हिजबुल्ला और तीसरी तरफ ईरान है। दरअसल, इजरायल डिफेंस फोर्स ने एक टारगेट अटैक करते हुए हमला किया था और इस हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी। अब हिजबुल्ला का सुप्रीम नसरल्लाह को टारगेट करते हुए इजरायल ने जबरदस्त बमबारी की और अब दावा ये किया गया है कि नसरल्लाह मारा गया है। 

इसे भी पढ़ें: अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा हसन नसरल्लाह, इजरायली सेना ने किया कंफर्म- मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ

नसरल्लाह को अली कराकी और अन्य हिज़्बुल्लाह कमांडरों के साथ मार दिया गया। इज़रायली सेना ने कहा कि नसरल्लाह कई इज़रायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और यहूदी राज्य के खिलाफ़ हज़ारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए ज़िम्मेदार था। सेना ने कहा कि आईडीएफ उन सभी को नुकसान पहुंचाना जारी रखेगा जो इजरायल के नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और इसमें शामिल हैं। नसरल्लाह की मौत लेबनान में ईरान समर्थित समूह के लिए सबसे बड़ा झटका है।  

इसे भी पढ़ें: UNGA में नेतन्याहू के हाथों में दिखा 2 मैप, डिकोड करने में लगी दुनिया, क्या फिलिस्तीन का नामो-निशान नहीं रहेगा?

ये भी दावा किया गया कि नसरल्लाह की बेटी भी मारी गई है।  हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह को टारगेट कर इजरायल ने साउथ बेरूत पर दर्जनों बम बरसाए। नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वो उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। इज़राइल के चैनल 12 ने नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब की मौत की खबर दी। हालांकि हिज़्बुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़