दिल्ली में अमेजन समेत 300 से अधिक प्रतिष्ठान 24 घंटे कर सकेंगे परिचालन

Amazon
Google Free license

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया समेत 314 आवेदकों को दिल्ली में सप्ताह के सातों दिन तथा 24 घंटे परिचालन की अनुमति दी गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना हफ्ते भर में जारी कर दी जाएगी।

नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया समेत 314 आवेदकों को दिल्ली में सप्ताह के सातों दिन तथा 24 घंटे परिचालन की अनुमति दी गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में अधिसूचना हफ्ते भर में जारी कर दी जाएगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘अमेजन इंडिया उन आवेदकों में से एक है जिनके राष्ट्रीय राजधानी में 24/7 व्यवसाय एवं परिचालन करने संबंधी आवेदन मंजूर किए गए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे टूटा, 82.69 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

इस आशय का आवेदन अमेजन ने करीब तीन वर्ष पहले किया था। यह मंजूरी मिलने के बादअमेजन दिल्ली में उत्पादों की दिन-रात डिलिवरी कर सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इस बारे में अधिसूचना सात दिन के भीतर जारी करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका: सिख परिवार की हत्या का आरोपी 17 साल पहले भी जा चुका है जेल

उन्होंने कहा, ‘‘अगले सप्ताह की शुरुआत के साथ होटल, रेस्तरां, भोजनालय से लेकर भोजन, दवा, लॉजिस्टिक्स तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले सेवा प्रदाता, परिवहन एवं यात्रा सेवा प्रदाता, केपीओ और बीपीओ को मिलाकर 300 से अधिक प्रतिष्ठान राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे और सातों दिन परिचालन कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम, 1954 की धारा 14, 15 और 16 के तहत छूट दिए जाने से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और शहर में सकारात्मक एवं अनुकूल कारोबारी वातावरण बनने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़