नए साल में मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा! 6 से 10 रुपये लीटर सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल

Petrol pumps
ANI
अंकित सिंह । Dec 29 2023 11:52AM

पहले तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 17 रुपये और डीजल पर 35 रुपये का घाटा हो रहा था, लेकिन कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 8-10 रुपये और डीजल पर 3-4 रुपये का मुनाफा हो रहा है।

मोदी सरकार आने वाले दिनों में आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल दोनों पर कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती हो सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार कीमतें कम करने के लिए तेल कंपनियों से बातचीत कर रही है। मई 2022 से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 17 रुपये और डीजल पर 35 रुपये का घाटा हो रहा था, लेकिन कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 8-10 रुपये और डीजल पर 3-4 रुपये का मुनाफा हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ओएनजीसी मई 2024 में केजी ब्लॉक से वाणिज्यिक तेल उत्पादन शुरू करेगी: मंत्री

वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः ₹96.71 और ₹89.62 हैं, जबकि मुंबई और बेंगलुरु जैसे कई प्रमुख शहरों में ईंधन की कीमतें ₹100 से ऊपर हैं। भारत भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कई प्रमुख मेट्रो शहरों में ₹110 के पार पहुंच गई थीं, जिसका प्रमुख कारण कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव था, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहले भारत में तेल की कीमतों में गिरावट के लिए मोदी सरकार को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि जहां उत्तरी अमेरिकी देशों में पेट्रोल की कीमतें 70-80 प्रतिशत बढ़ीं, वहीं भारत में दरों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें इस समय 70 से 80 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रही हैं, यही वजह है कि ईंधन की कीमतों में कटौती के पक्ष में प्रधान मंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण, भारत में तीन बड़ी सरकारी तेल कंपनियों - इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्प (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (एचपीसीएल) ने बड़ा मुनाफा कमाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़