मोबाइल टावर विकिरण से स्वास्थ्य पर असर नहींः सिन्हा

[email protected] । Apr 18 2017 12:52PM

दूरसंचार मंत्री ने मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को लेकर चिंता को दूर करते हुए आज कहा कि अब तक जो भी अध्ययन हुए उसमें स्वास्थ्य को खतरा जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है।

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मोबाइल टावरों से निकलने वाले विकिरण को लेकर चिंता को दूर करते हुए आज कहा कि अब तक जो भी अध्ययन हुए उसमें स्वास्थ्य को खतरा जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है। मंत्री ने आगे जोर देकर कहा कि भारत में विकिरण उत्सर्जन के लिये निर्धारित मानदंड वैश्विक मानकों की तुलना में ज्यादा कड़े हैं। सिन्हा की टिप्पणी उस रिपोर्ट के बाद आयी है जिसके अनुसार उच्चतम न्यायालय ने 42 साल के एक कैंसर मरीज की याचिका पर ग्वालियर में बीएसएनएल के मोबाइल टावर को बंद करने का आदेश दिया है।

आदेश से मोबाइल फोन टावरों से निकलने वाले विकिरण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। सिन्हा ने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों में कॉल ड्राप की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मंत्री ने उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पिछले चार महीनों में हमारा आंकड़ा बताता है कि कॉल ड्राप में 60 प्रतिशत की कमी आयी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़