स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 और एफडीसी दवाओं पर पाबंदी लगाई
अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी। ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाएं वे होती हैं जिनमें दो या इससे अधिक दवाओं की खुराक एक निश्चित अनुपात में मौजूद होती हैं।
नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 और ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाओं पर पाबंदी लगाई है जिनमें एंटीबॉयोटिक्स, पेनकिलर, फंगल तथा जीवाणु संक्रमण, उच्च रक्तचाप तथा बेचैनी के इलाज में प्रयुक्त दवाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 11 जनवरी से पाबंदी लागू की गई है।
इसे भी पढ़ें- फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये
अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी। ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाएं वे होती हैं जिनमें दो या इससे अधिक दवाओं की खुराक एक निश्चित अनुपात में मौजूद होती हैं।
इसे भी पढ़ें- खाद्यान्न की अधिकता के कारण किसानों की आमदनी में आयी गिरावट: जेटली
The Union Health Ministry has banned 80 more fixeddose combination FDC drugs which include antibiotics, painkillers, medicines used for t.. https://t.co/4vsUMn48lV
— The Hans India (@thehansindiaweb) January 17, 2019
अन्य न्यूज़