स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 और एफडीसी दवाओं पर पाबंदी लगाई

ministry-of-health-ban-80-and-fdc-medicines
[email protected] । Jan 18 2019 12:30PM

अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी। ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाएं वे होती हैं जिनमें दो या इससे अधिक दवाओं की खुराक एक निश्चित अनुपात में मौजूद होती हैं।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 और ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाओं पर पाबंदी लगाई है जिनमें एंटीबॉयोटिक्स, पेनकिलर, फंगल तथा जीवाणु संक्रमण, उच्च रक्तचाप तथा बेचैनी के इलाज में प्रयुक्त दवाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 11 जनवरी से पाबंदी लागू की गई है।

इसे भी पढ़ें- फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये

अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी। ‘फिक्स डोज कॉम्बीनेशन’ (एफडीसी) दवाएं वे होती हैं जिनमें दो या इससे अधिक दवाओं की खुराक एक निश्चित अनुपात में मौजूद होती हैं।

इसे भी पढ़ें- खाद्यान्न की अधिकता के कारण किसानों की आमदनी में आयी गिरावट: जेटली

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़