निफ्टी 10,000 अंक का आंकड़ा पार कर नीचे आया, सेंसेक्स भी गिरा

Markets end flat on landmark day for Nifty
[email protected] । Jul 25 2017 5:33PM

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर 32,374.30 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 17.60 अंक के नुकसान से 32,228.27 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज कुछ समय के लिए ऐतिहासिक 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। हालांकि, बाद में निवेशकों द्वारा आईटी, फार्मा, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह अंत में मामूली नुकसान से बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर 32,374.30 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 17.60 अंक के नुकसान से 32,228.27 अंक पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी शुरूआती कारोबार में 10,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 10,011.30 अंक पर पहुंच गया। अंत में निफ्टी 1.85 अंक के नुकसान से 9,964.55 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा मोटर्सऔर फार्मा कंपनी ल्यूपिन के शेयरों में 1.96 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयरों में 1.94 प्रतिशत तक का लाभ रहा, जिससे सेंसेक्स की गिरावट सीमित रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़