कोहली ने ‘उल्लेखनीय रूप से सफल’ टीसीए के सपने को परिभाषित किया था: रतन टाटा

Kohli defines remarkably successful TCA dream Ratan Tata

टाटा ने एक बयान में कहा, ‘फक़ीर कोहली ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को उसकी स्थापना के समय से ही उसको गढ़ा और उसे रास्ता दिखाया। उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती वर्षों में राह दिखायी और उसके लिए सपना बुना।’

मुंबई। उद्योगपति रतन टाटा ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के पहले मुख्य कार्यपालक फकीर चंद कोहली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती दिनों में जो सपना दिखाया, उसके साथ आज वह देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी है।

इसे भी पढ़ें: बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा, बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर  

टाटा ने एक बयान में कहा, ‘फक़ीर कोहली ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को उसकी स्थापना के समय से ही उसको गढ़ा और उसे रास्ता दिखाया। उन्होंने कंपनी को उसके शुरुआती वर्षों में राह दिखायी और उसके लिए सपना बुना।’

इसे भी पढ़ें: सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग पर प्रतिबंध की पुष्टि की, पारित किया अंतिम आदेश

टाटा ने कहा है कि उन्होंने कंपनी के लिए शुरू में जिस सपने को परिभाषित किया, टीसीएस को विश्व स्तर की एक उल्लेखनीय सफलता वाली कंपनी बनाने में महती भूमिका रही है। कोहली का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। रतन टाटा ने कहा कि कोहली को भारत के सफल सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के महान पितरों में गिना जाएगा। वह हमेशा बहुत सहज भाव से रहते थे और मदद करने को तैयार रहते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़