बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा, बोली का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर

Burger King IPO to open on December 2, bidding range Rs 59-60 per share

कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई क्यूएसआर एशिया छह करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपये मूल्य के होंगे।

मुंबई। रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा और कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने निवेश जुटाने के लिए एक आभासी सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित आईपीओ के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आसान और लाभकारी बिजनेस है मत्स्य पालन, कॅरियर के हैं भरपूर अवसर

कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई क्यूएसआर एशिया छह करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपयेमूल्य के होंगे। कंपनी ने आईपीओ से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिए 58.08 करोड़ रुपये और तरजीही आवंटन के जरिए 91.92 करोड़ रुपये जुटाए।

इसे भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में 2020-21 में अभी तक 40 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण

बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा ने पीटीआई-को बताया कि इस तरह नए शेयरों का निर्गम 600 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये का रह गया। कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़