कामधेनू पेन्ट्स ने ''बादशाह की बेगम'' का दूसरा संस्करण किया आयोजित

kamdhenu-paints-organized-second-edition-of-badshah-ki-begum
[email protected] । Jan 17 2019 11:50AM

यह मेगा ईवेंट 14 से 16 जनवरी 2019 तक लीला पैलेस, चेन्नई में आयोजित किया गया। पूरे देश भर से लगभग 600 डीलरों ने अपनी पत्नियों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया।

नई दिल्ली। भारत में डेकॉरेटिव पेन्ट सैगमेंट के सबसे तेज़ी से बढ़ते ब्रांड कामधेनू पेन्ट्स ने अपने चैनल पार्टनरों की पत्नियों के लिए 'बादशाह की बेगम' के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। यह मेगा ईवेंट 14 से 16 जनवरी 2019 तक लीला पैलेस, चेन्नई में आयोजित किया गया। पूरे देश भर से लगभग 600 डीलरों ने अपनी पत्नियों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की और उन्हें विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। कामधेनू ने डीलरों को अपने नए उत्पादों कामो ग्लिटर, कामो हाई शीन, ऐक्वाटिंट स्टेनर और कामोलाइट डब्ल्यू बी ऐनामल से भी परिचित कराया। कामो ग्लिटर एक उच्च क्वालिटी का मेटालिक स्पेशल इफैक्ट इमल्शन है जिसे आपके घर के इंटीरियर को कोमल, खूबसूरत व डिजाइनर लुक देने के लिए विकसित किया गया है। कामो हाई शीन अल्ट्रा लक्ज़री फ्रेगरेंस आधारित 100 प्रतिशत ऐक्रिलिक इमल्शन है, जिसे धोया जा सकता है और यह स्क्रब रेसिस्टेंट भी है। ऐक्वाटिंट स्टेनर्स को किसी भी पानी आधारित इंटीरियर या ऐक्सटीरियर इमल्शन में आंखों को भाने वाले शेड्स तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है। कामोलाइट वाटर बेस्ड ऐनामल ग्लॉस फिनिश ईको फ्रैंडली ऐक्रिलिक रेसिन आधारित है, इनऑर्गेिनक व ऑर्गेिनक सीसा मुक्त पिगमेंट्स जिन्हें लकड़ी व धातु वाली सतह पर लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

टारगेट का बादशाह जैसी थीम पर आधारित बादशाह की बेगम एक अभिनव कार्यक्रम है जो उन डीलरों की पत्नियों को पुरस्कृत करता है जिन्होंने सेल्स टारगेट हासिल किए हैं और इस प्रकार कामधेनू ग्रुप की वृद्धि में योगदान दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान डीलरों को अपनी पत्नियों के साथ न सिर्फ 'ऑल पेड वैकेशन' दिया जाता है बल्कि उन्हें मशहूर फिल्मी हस्तियों से मिलने का मौका भी मिलता है। इस साल डीलरों ने गोविंदा से पुरस्कार ग्रहण किए और करीना कपूर के साथ फोटो खिंचवाई। 'बदतमीज़ दिल' फेम गायक बेन्नी दयाल ने अपनी जादुई आवाज़ से शाम को दिलकश बना दिया। करिश्मा तन्ना ने चैनल पार्टनरों की पत्नियों को गोल्ड व डायमंड पैनडेंट भेंट किए। 250 चयनित डीलरों को सपरिवार तिरुपति की एक दिवसीय यात्रा का पुरस्कार भी दिया गया। 

इस आयोजन में श्री सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा, ''कामधेनू में हम इस बात को समझते हैं की हर कामयाब उद्यमी के पीछे एक समझदार जीवनसाथी का सुदृढ़ सहयोग होता है। 'बादशाह की बेगम' जैसे हमारी इनोवेटिव स्कीम उन्हीं की भूमिकाओं की सराहना, आदर व पुरस्कृत करने के लिए है। जिनके कारण हमारे चैनल पार्टनरों की क्षमता बढ़ती है और वे अपने कारोबारी लक्ष्यों को हासिल करते हैं जिसके चलते आज कामधेनू घर−घर में पहचाने जाने वाला नाम बन गया है।'' ''पेन्ट अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार है, ग्राहक जिस किस्म के उत्पादों की मांग कर रहे हैं उसके चलते इस कारोबार में बहुत बदलाव आ रहे हैं। इस साल अपने नए उत्पादों− कामो ग्लिटर, कामो हाई शीन, ऐक्वाटिंट स्टेनर्स व कामोलाइट डब्ल्यू बी ऐनामल को प्रस्तुत करने के लिए हमने 'बादशाह की बेगम' आयोजन को चुना है। ये उत्पाद हमारे डीलरों को ग्राहकों की खास जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम बनाएंगे।''

यह भी पढ़ें: गुजरात निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मोदी, विदेशी नेताओं से मिलेंगे

डीलरों को संबोधित करते हुए श्री सौरभ अग्रवाल ने कहा, ''अपने चैनल पार्टनरों के साथ हमारा दीर्घकालिक संबंध रहा है। इस तरह के आयोजन इन संबंधों को मजबूत बनाने में बेहद अहम होते हैं और साथ ही उन्हें कंपनी द्वारा पेश किए गए तकनीकी नवाचारों एवं उत्पादों के बारे में भी अच्छे से सूचित करते हैं। इससे हमें भी एक माध्यम मिलता है जहां हम सहभागिता करने के नए अवसर तलाश सकते हैं। 'बादशाह की बेगम' पहल पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रया से हमें प्रोत्साहन मिला है। अपने चैनल पार्टनरों का हौसला बढ़ाने के लिए हम भविष्य में ऐसे ही और भी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़