अयोध्या में खुलेगी Kalyan Jewellers की दुकान, कंपनी ने दी जानकारी

Kalyan Jewellers
प्रतिरूप फोटो
Creative Image

कंपनी ने कहा कि इनमें से भारत में 15 ‘कल्याण’ दुकानें, पश्चिम एशिया में दो ‘कल्याण’ दुकानें और 13 ‘कैंडेयर’ दुकानें खोलने की योजना है।

नयी दिल्ली । आभूषण विक्रेता कल्याण ज्वैलर्स चालू वित्त वर्ष की अंतिम (जनवरी-मार्च) तिमाही में अपनी 250वीं दुकान उत्तर प्रदेश के अयोध्या में खोलेगी। केरल की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष में भारत और पश्चिम एशिया में 30 नई दुकानें खुलने की है। कंपनी ने कहा कि इनमें से भारत में 15 ‘कल्याण’ दुकानें, पश्चिम एशिया में दो ‘कल्याण’ दुकानें और 13 ‘कैंडेयर’ दुकानें खोलने की योजना है। 

इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन Sensex में आया उछाल, 179 अंक चढ़कर हुआ बंद, TCS और Infosys समेत ये कंपनियां रही लाभ में

कल्याण ज्वैलर्स ने बयान में कहा, “चालू तिमाही में अयोध्या में कंपनी के 250वीं दुकान की शुरूआती होनी चाहिए, जो हमारे लिए एक मील का पत्थर है।” दिसंबर, 2023 के अंत तक भारत और पश्चिम एशिया में कंपनी की कुल 235 दुकानें थीं। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है। शहर का पहले से ही कायाकल्प हो चुका है। अयोध्या विकास प्राधिकरण को उम्मीद है कि आगामी कुछ महीनों तक शहर में प्रतिदिन लगभग तीन लाख पर्यटक आएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़