JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2018-19 में 3% बढ़कर 1.67 करोड़ टन
जेएसडब्ल्यू स्टील ने बयान में कहा कि 2018-19 के दौरान वाहन क्षेत्र आदि में उपयोग होने वाले इस्पात की चादर जैसे उत्पादों (फ्लैट रोल्ड उत्पाद) का उत्पादन 3 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ टन रहा।
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2018-19 के दौरान तीन प्रतिशत बढ़कर 1.67 करोड़ टन हो गया। कंपनी ने 2017-18 में 1.62 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। जेएसडब्ल्यू स्टील ने बयान में कहा कि 2018-19 के दौरान वाहन क्षेत्र आदि में उपयोग होने वाले इस्पात की चादर जैसे उत्पादों (फ्लैट रोल्ड उत्पाद) का उत्पादन 3 प्रतिशत बढ़कर 1.17 करोड़ टन रहा।
इसे भी पढ़ें: केन्द्र ने वित्त विधेयक, 2017 को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करने को सही ठहराया
इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1.14 करोड़ टन था। वहीं उसका सरिया, एंगल जैसे उत्पादों (लांग रोल्ड) का उत्पादन सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 38.7 लाख टन रहा। यह 2017-18 में 35.6 लाख टन था। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के दौरान, कच्चा इस्पात उत्पादन तीन प्रतिशत गिरकर 41.7 लाख टन पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: वर्ष 2021 तक भारत के शीर्ष-10 मीडिया बाजारों में एक होने की उम्मीद
2017-18 की इसी तिमाही यह 43.1 लाख टन पर था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान, स्टील चादर जैसे उत्पादों उत्पादन एक प्रतिशत बढ़कर 30.1 लाख टन रहा, जो 2017-18 में 29.8 लाख टन पर था। वहीं, छड़ या सरिया जैसे लंबे उत्पादों उत्पादन 8 प्रतिशत गिरकर 2017-18 में 10.7 लाख टन से 2017-18 में 9.9 लाख टन रह गया।
During 2018-19, @jswsteel’s output of flat rolled products stood at 11.74 MT, up 3 per cent from 11.44 MT in the previous fiscal. https://t.co/f16lmUDCHI
— Business Line (@businessline) April 9, 2019
अन्य न्यूज़