दिल्ली के 5 स्टार होटलों में ठहरेंगे G20 Summit में आने वाले मेहमान, Joe Biden, पुतिन, शी जिनपिंग रहेंगे यहां

itc maurya
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Aug 21 2023 4:13PM

नई दिल्ली और एनसीआर में 35 होटलों की बुकिंग नेताओं और उनके सहयोगियों के रहने के लिए की गई है। जानकारी के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे। इस होटल के 400 से अधिक कमरे उनके लिए बुक किए जा चुके है।

भारत जी20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजधानी दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अन्य नेता इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान दिल्ली, नई दिल्‍ली, दक्षिण दिल्‍ली, एयरोसिटी में ही ठहरेंगे। दिल्ली में सभी नेताओं के ठहरने के इंतजाम बड़े फाइव स्टार होटलों में किए गए है।

नई दिल्ली और एनसीआर में 35 होटलों की बुकिंग नेताओं और उनके सहयोगियों के रहने के लिए की गई है। जानकारी के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या में ठहरेंगे। इस होटल के 400 से अधिक कमरे उनके लिए बुक किए जा चुके है। होटल में महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशियल स्वीट है, जिसमें जो बाइडेन के ठहरने के इंतजाम किए गए है। उनके साथ टीम में आने वाले अन्य सभी अधिकारियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है और सभी के लिए कमरे बुक किए गए है।

बता दें कि 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आन वाले मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए कई मिशनों और विदेश मंत्रालय की ओर से ढ़ेरों व्यवस्थाएं की जा रही है। सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले नेताओं और उनके सहयोगियों के लिए ये व्यवस्थाएं हो रही है। जी20 सम्मेनलन में राष्ट्राध्यक्षों के अलावा मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी भी रहने वाली है। 

बुक हुए होटल्स

जानकारी के मुताबिक आईटीसी मौर्या होटल को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बुक किया गया है। इस होटल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बड़े दल के साथ आएंगे। इसमें बाइडन का निजी कार्यालय, विदेश कार्यालय के शीर्ष अधिकारी, मंत्री और सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। इस दौरान सभी को सुचारू प्रवास मिले, इसके लिए मिशन भी विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क और सामंजस्य बनाकर चल रहा है। आईटीसी मौर्या होटल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा भी रुक चुके है।

अन्य राष्ट्राध्यक्षों के लिए शीर्ष फाइव स्टार होटल बुक हुए हैं जिसमें ताज महल, ताज पैलेस, मौर्य शेरेटन, ली मेरिडियन, शांगरी-ला, इंपीरियल, ओबेरॉय और लीला, शामिल है जो जी20 समिट के दौरान गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगे।

शी जिनपिंग ठहरेंगे ताज पैलेस में

माना जा रहा है कि ताज पैलेस होटल में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रुकेंगे। यहां उनके ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं ताज मान सिंह होटल में संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को ठहराया जाएगा। लीला होटल में सऊदी अरब के नेता और ली मेरिडियन में विभिन्न संगठनों के गणमान्यों की मेजबानी की जाएगी। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शंगरी ला होटल में ठहरेंगे। इन सभी होटलों में वीवीआईपी गणमान्य मेहमानों के ठहरने के कारण इनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर होगी। वहीं इन होटलों में एंट्री और एग्जिट करते समय नियंत्रण दस्ता भी दिल्ली पुलिस ही संचालित करेगी। इस संचालन में कोई चूक ना हो इसके लिए संचालन की निगरानी करने की जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त स्तर का एक अधिकारी करेगा।

यहां ठहरेंगे विभिन्न देशों के गणमान्य

इटली: जेडब्ल्यू मैरियट, हयात

मेक्सिको: रेडिसन ब्लू, महिपालपुर

कनाडा, जापान: ललित

यूएसए: आईटीसी मौर्य

संयुक्त अरब अमीरात: ताज महल

दक्षिण अफ़्रीका: हयात

रूस: ओबेरॉय

ओमान: लोधी

जर्मनी, यूके: शांगरी-ला

ब्राज़ील, चीन: ताज पैलेस

ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया: इंपीरियल

कोरिया: ओबेरॉय, गुरुग्राम

बांग्लादेश: ग्रैंड

तुर्की: पुलमैन, ओबेरॉय

सऊदी अरब: लीला

नीदरलैंड, नाइजीरिया, ईयू: ली मेरिडियन

सिंगापुर: अंदाज़ दिल्ली, हयात

स्पेन: रोज़ेटे, हयात

फ़्रांस: क्लैरिजेस

मिस्र: शेरेटन

मॉरीशस: आईटीसी, ली मेरिडियन, हयात 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़