क्या कोरोना वायरस के कारण देश में होने वाली है LPG की किल्लत?

lpg
निधि अविनाश । Mar 30 2020 7:48PM

इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह लोगों को आश्वासन दे रहे है कि देश में रसोई गैस की कोई भी कमी नहीं है। आप लोग निश्चित रहे और कोरोना के डर से गैस की बुंकिग न करे। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 33,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा भारत लॉकडाउन है। भारत में कच्चे तेलों के दामों में बहुत तेजी से गिरावट आई है वहीं LPG गैस की मांग में काफी इजाफा हुआ है। लोग डर के कारण जिस तरीके से दवाई और खाने का सामान थोक में ले रहे है वैसे ही लोग तेजी से LPG गैस की बुंकिग कर रहे है, लोगों को डर है कि कहीं रसोई गैस की किल्लत न हो जाए। इसी को देखते हुए इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह लोगों को आश्वासन दे रहे है कि देश में रसोई गैस की कोई भी कमी नहीं है। आप लोग निश्चित रहे और कोरोना के डर से गैस की बुंकिग न करे। 

इसे भी पढ़ें: न्यू इंडिया एश्योरेंस देगी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 22 लाख लोगों को इतने रुपये का रकम की बीमा कवर

लोगों की ऐसे जल्दबाजी में गैस बुंकिग करने से सिस्टम पर दबाव पड़ रहा है जिसकी वजह से अब इंडियन ऑयल ने ऐसी व्यवस्था शुरू कर दी है जिसके मुताबिक अब ग्राहक 15 दिन के अंतर से पहले रिफिल बुकिंग नहीं करा सकेंगे। 21 दिन के इस लॉकडाउन से गैस की बढ़ोतरी बहुत तेजी से हो रही है। आपको बता दें कि 21 दिन के इस लॉकडाउम से देशभर के ट्रेन और मेट्रो चलना बंद हो गए है जिससे पेट्रोल, और कच्चे दामों में काफी तेजी से गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स ने 1,375 अंक का गोता लगाया, बैक, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट

एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को 17 साल के निचले स्तर पर जा पहुंची है। अमेरिका में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 5.3 प्रतिशत गिरकर 20 डॉलर प्रति बैरल पर और अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 6.5 प्रतिशत गिरकर 23 डॉलर पर आ गया। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 33,000 लोगों की मौत हो चुकी है और यूरोप तथा अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं।

इसे भी देखें-  RBI ने दी EMI से 3 महीने की राहत, सेना ने शुरू किया Operation Namaste

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़