इंफोसिस प्रमुख विशाल सिक्का ने की अरुण जेटली से मुलाकात

[email protected] । Jun 13 2017 10:32AM

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ विशाल सिक्का ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। यह मुलाकात अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने तथा क्षेत्र में छंटनी के बीच हुई है।

नयी दिल्ली। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ विशाल सिक्का ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। यह मुलाकात अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में वीजा नियमों को कड़ा किये जाने तथा क्षेत्र में छंटनी के बीच हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका जा रहे हैं। ऐसे में जेटली तथा सिक्का एवं कंपनी के अन्य अधिकारियों के बीच करीब 45 मिनट की बैठक महत्वपूर्ण है।

सूत्रों के अनुसार इंफोसिस ने बैठक का अनुरोध किया था। हालांकि सिक्का ने बैठक के बाद कुछ भी बताने से मना कर दिया। मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव भी बैठक में मौजूद थे। क्षेत्र में छंटनी के बारे में पूछे जाने पर सिक्का ने कहा कि कंपनी ने अमेरिका में 10,000 रोजगार की घोषणा की है और साथ ही भारत में नियुक्ति जारी रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़