श्रीलंका को इंजन, ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा भारतीय रेलवे

[email protected] । Apr 17 2017 1:52PM

भारतीय रेलवे श्रीलंका को 680 करोड़ रुपये मूल्य का आधुनिक इंजन और ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा। रेलवे के लिये यह अबतक का सबसे बड़ा निर्यात आर्डर है।

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे श्रीलंका को 680 करोड़ रुपये मूल्य का आधुनिक इंजन और ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा। रेलवे के लिये यह अबतक का सबसे बड़ा निर्यात आर्डर है। रेलवे का लोक उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड एकोनोमिक सर्विस (राइट्स) ने श्रीलंका रेलवे से 10 ब्राड गेज डीजल इंजन तथा छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेट का आर्डर हासिल किया है। डीएमयू ट्रेन सेट को अलग से इंजन की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसमें इंजन लगी होती हैं।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी इंजन और ट्रेन सेट में अत्याधुनिक प्रौद्योगिक होगी और इसका विनिर्माण वाराणसी और चेन्नई में किया जाएगा।उसने कहा कि अनुबंध का वित्त पोषण श्रीलंका को 2011 में दी ऋण सुविधा के तहत किया जाएगा। इसकी आपूर्ति अगले दो साल में की जाएगी। रेलवे की निर्यात इकाई राइट्स फिलहाल म्यांमा रेलवे को 18 रेल इंजन की आपूर्ति के ठेके को क्रियान्वित कर रही है। कंपनी ने 20 डीएमयू ट्रेन, तीन इंजन श्रीलंका को निर्यात किया है। इसके अलावा रेलवे 2008-12 के दौरान रखरखाव सुविधा गठित करने के लिये जरूरी विशेषज्ञता तथा श्रीलंका के रेल अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़