हावड़ा स्टेशन के पास की जमीन बेचेगी भारतीय रेल, आरक्षित मूल्य 448 करोड़ रुपए

 Vv

भारतीय रेल वित्त जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत हावड़ा स्टेशन के पास की अपनी एक बड़े मौके की जमीन आवासीय-सह-व्यावसायिक भवनों के विकास के लिए 99 वर्ष के पट्टे पर देगी।

कोलकाता । भारतीय रेल वित्त जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत हावड़ा स्टेशन के पास की अपनी एक बड़े मौके की जमीन आवासीय-सह-व्यावसायिक भवनों के विकास के लिए 99 वर्ष के पट्टे पर देगी। यह जमीन हावड़ा स्टेशन से लगभग 1.5 किमी दूर है और 20 मीटर चौड़े राजमार्ग से लगी है। भारतीय रेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह भूखंड 88,300 वर्ग मीटर का है औरहुगली नदी के किनारे है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर और GPS से शुरू होगी टोल वसूली

अधिकारियों ने बताया कि इसका आरक्षित मूल्य 448 करोड़ रुपये रखा गया है और इसे नीलामी पर रखा जाएगा। एक अधिकारी ने कहा, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने हावड़ा के साल्ट गोला में खाली रेलवे की जमीन को पट्टे पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके लिए निविदा 29 अगस्त तक जमा करायी जा सकती है। आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि इस खरीदने वाला वहां जल-क्रीडा सुविधाएं भी विकसित कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने बताया संसद भवन को घेरने का प्लान, कहा- 22 जुलाई से रोजाना धरने पर बैठेंगे किसान

भारतीय रेल के पास पूरे देश में 43 हजार हेक्टेयर खाली जमीन पड़ी है। आरएलडीए इस समय 85 रेलवे कालोनी विकास परियोजनाओं को हाथ में लिए है। उसने हल में -गुवाहाटी और सिकंदराबाद में तीन रेलवे कालोनियों के पुनर्विकास के पट्टे आवंटित किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़