सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनना चाहता है भारत
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि हमें अपने मौजूदा विक्रेता-खरीददार के संबंध को आगे सामरिक स्तर तक ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनने को इच्छुक है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान कहा कि भारत सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनना चाहता है। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंधों का महत्व देता है और खाड़ी क्षेत्र को अपना वृहत पड़ोस मानता है।
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया के नए नियम, प्रसाद ने व्यापक विचार विमर्श का भरोसा दिया
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि हमें अपने मौजूदा विक्रेता-खरीददार के संबंध को आगे सामरिक स्तर तक ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनने को इच्छुक है।
इसे भी पढ़ें-बैंक आफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक, देना बैंक का विलय पहली अप्रैल से प्रभावी होगा
#PresidentKovind hosts a banquet in honour of Mohammed Bin Salman, Crown Prince of Saudi Arabia at Rashtrapati Bhavan; says India wishes to be a partner in the Kingdom’s vision 2030 pic.twitter.com/h1Nxmbo70f
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 20, 2019
अन्य न्यूज़