भारत डिजिटलीकरण के पक्ष में. डेटा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत डेटा सुरक्षा कानून को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि देश डिजिटलीकरण के पक्ष में है लेकिन डेटा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत डेटा सुरक्षा कानून को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि देश डिजिटलीकरण के पक्ष में है लेकिन डेटा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इंडियन मोबाइल कांग्रेस, 2018 के उद्घाटन सत्र में सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री प्रसाद ने देश में मोबाइल विनिर्माण में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र किया। उन्होंने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं इंटरनेट के विस्तार का भी उल्लेख किया।
प्रसाद ने कहा, “भारत की मोबाइल की कहानी की गूंज दुनिया भर में फैल रही है।” मंत्री ने कहा कि भारत फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बड़ा बाजार है। प्रसाद ने कहा कि भारतीय स्थानीय भाषाओं में अधिक-से-अधिक सामग्री चाहते हैं और स्थानीय भाषाओं पर अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत ऐसी प्रौद्योगिकी चाहता है जो ‘आम आदमी से जुड़ी हो।’
अन्य न्यूज़