वैश्विक सम्मेलन में ‘साइबर डिप्लोमेसी’ पर जोर देगा भारत

India keen to promote cyber diplomacy: RS Prasad

साइबर स्पेस पर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत में होने जा रहा है जिसमें वह ‘साइबर डिप्लोमेसी’ पर अपनी सोच को दुनिया के सामने रखेगा तथा समावेशी साइबर की जरूरत व महत्ता को रेखांकित करेगा।

नयी दिल्ली। साइबर स्पेस पर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारत में होने जा रहा है जिसमें वह ‘साइबर डिप्लोमेसी’ पर अपनी सोच को दुनिया के सामने रखेगा तथा समावेशी साइबर की जरूरत व महत्ता को रेखांकित करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23-24 नवंबर को नयी दिल्ली में आयोजित हो रहे साइबर स्पेस पर वैश्विक सम्मेलन (जीसीसीएस) में फ्रांस, रूस, जापान, इजराइल व इंग्लैंड सहित 33 देशों के आईटी/साइबरस्पेस मंत्री भाग लेंगे।

सम्मेलन में 700 विदेशी सहित कुल 2000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि जीसीसीएस दुनिया में अपनी तरह का प्रमुख आयोजन है जिसका पहली बार भारत में आयोजन होना यही दर्शाता है कि दुनिया इस क्षेत्र में भी भारत की महत्ता को रेखांकित कर रही है। मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों व घटनाक्रम में ‘साइबर डिप्लोमेसी’ को लेकर भारत की बात सुनी जा रही है और इस आयोजन के जरिए भारत अपनी सोच को पूरी दुनिया में रखेगा।

भारत इस सम्मेलन के जरिए दो प्रमुख संदेश देना चाहता है- ‘सुरक्षित साइबर-सुरक्षित दुनिया’ तथा ‘समावेशी साइबर-विकसित दुनिया’। भारत चाहता है कि यह आयोजन साइबर स्पेस पर सार्थक भागीदारी व संवाद का प्रमुख मंच बने। उल्लेखनीय है कि साइबरस्पेस से मोटे तौर पर आशय कंप्यूटर नेटवर्कों के जरिए क्नेक्टिवटी से है। नेटवर्किंग की सारी आभासी दुनिया को साइबर स्पेस कहा जाता है और भारत इसे अधिक से अधिक सुरक्षित बनाए जाने पर जोर दे रहा है।

दो दिन के सम्मेलन में मुकेश अंबानी व सुनील मित्तल से लेकर तारिक कमाल तक दिग्गज नीति निर्धारक, उद्योगपति, विशेषज्ञ व नवोन्मेषी भाग लेंगे। इस दौरान इससे जुड़े वि​षयों पर 20 प्र​दर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़