भारत ने चीन से अपने उत्पादों के लिये बेहतर बाजार पहुंच उपलब्ध कराने को कहा

india-asked-china-to-provide-better-market-access-for-its-products-products-see-also-product
[email protected] । Aug 3 2019 6:05PM

वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन ने आरसीईपी की बीजिंग में चल रही मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर शुक्रवार को चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शोउवेन के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया।

नयी दिल्ली। भारत ने व्यापार घाटा कम करने के लिये चीन को चीनी, चावल तथा दवाओं जैसे उत्पादों के लिये बाजार पहुंच बढ़ाने को कहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: HDFC ने NCLT से जेट मुख्यालय को दिवाला प्रक्रिया से बाहर रखे जाने की अपील की

वाणिज्य सचिव अनूप वाधवन ने आरसीईपी की बीजिंग में चल रही मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर शुक्रवार को चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शोउवेन के साथ बैठक में यह मुद्दा उठाया।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज कर्मचारी समूह, आदि ग्रुप ने मिलकर विमानन कंपनी के लिए बोली लगाई

वाधवन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रस्तावित आरसीईपी व्यापार करार में भारत और चीन के व्यापार असंतुलन पर गौर किया जाना चाहिये। उन्होंने चीन के उप प्रधानमंत्री हु चुन्हुआ के साथ बैठक में एक ऐसे करार की वकालत की जो व्यापार असंतुलन के मौजूदा स्तर को दूर करे। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न भारतीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराये जाने का भी मुद्दा उठाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़