ICICI सिक्योरिटीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत गिरा
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 404.7 करोड़ रुपये रह गयी। इसकी तुलना में 2017-18 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 493.8 करोड़ रुपये था।
नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत लाभ 34.3 प्रतिशत गिरकर 101.1 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार में उतार-चढ़ाव, एनबीएफसी का नकदी संकट और नियामकीय बदलावों से कारोबार पर असर पड़ा। वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 153.9 करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें- नीरव मोदी का बंगला गिराने पर रोक लगाने संबंधी ईडी के अनुरोध पर कोर्ट ने सवाल किया
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 404.7 करोड़ रुपये रह गयी। इसकी तुलना में 2017-18 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 493.8 करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें- भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन दिंसबर में 1.4 प्रतिशत गिरा
Weak markets and tighter norms on fees drag profits. Will new business initiatives aid growth? How does ICICI Securities plan on tackling competition from discount brokers? An #Exclusive chat with Shilpa Kumar, MD & CEO, ICICI Securities #ComingUp at 9:40 am pic.twitter.com/Q1xJvgIJoa
— ET NOW (@ETNOWlive) January 15, 2019
उसने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव, एनबीएफसी का नकदी संकट और नियामकीय बदलावों जैसे कुछ अल्प अवधि के झटकों का कारोबारी धारणा और प्रदर्शन पर असर पड़ा।
ICICI Securities stock tumbles 6.29% after 34.3% decline in Q3 net profit https://t.co/DdMtoHC0tf pic.twitter.com/kuKJVziI2N
— Business Today (@BT_India) January 15, 2019
अन्य न्यूज़