आईसीआईसीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष में खुदरा ऋण बढ़ाने का लक्ष्य

icici-bank-aims-to-increase-retail-loans-in-the-current-fiscal
[email protected] । Nov 28 2018 5:10PM

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष में तमिलनाडु में अपने खुदरा ऋण पोर्टफोलियो को आक्रामक तरीके से बढ़ाकर 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

चेन्नई। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष में तमिलनाडु में अपने खुदरा ऋण पोर्टफोलियो को आक्रामक तरीके से बढ़ाकर 13,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


यह भी पढ़ें- पिरामल एंटरप्राइजेज डिबेंचर से जुटाएगी 500 करोड़ रुपये

इसके अलावा बैंक उपभोक्ता ऋण को वित्त वर्ष के दौरान 50 प्रतिशत बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बागची ने कहा कि हमारे पास तमिलनाडु में अपने ऋण को बढ़ाने का बड़ा अवसर है। 

यह भी पढ़ें- नोटबंदी देश को ईमानदार बनाने की कोशिश थी: रविशंकर प्रसाद

हम चालू वित्त वर्ष में 13,000 करोड़ रुपये के वितरण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कंपनी का आवास ऋण वितरण 40 प्रतिशत बढ़कर 3,700 करोड़ रुपये पर पहुंचेगा। वहीं कृषि ऋण 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,300 करोड़ रुपये रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़