कारोबार को गति देने के लिये 10 करोड़ डालर जुटाएगी ओला

[email protected] । Apr 21 2017 5:24PM

प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही ओला की नजर विस्तार पर है जिसके लिये वह पूंजी जुटाने पर ध्यान दे रही है।

एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला मौजूदा शेयरधारकों से 10 करोड़ डालर के ताजा वित्त पोषण पर गौर कर रही है। प्रतिद्वंद्वी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही ओला की नजर विस्तार पर है जिसके लिये वह पूंजी जुटाने पर ध्यान दे रही है। बेंगलुरू स्थित कंपनी के निदेशक मंडल ने हाल की बैठक में मौजूदा शेयरधारकों से 10 करोड़ डालर तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

ओला और उबर दोनों ने वाहनों को जोड़ने तथा तथा नये यात्रियों को आकर्षित करने के लिये भारत में अपने परिचालन हेतु लाखों डालर निवेश किये हैं। निदेशक मंडल ने 22 मार्च 2017 को अपनी बैठक में राइट इश्यू के जरिये 13,521 रुपये प्रति इकाई के भाव पर परिवर्तनीय प्रतिभूति जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। नियामकीय सूचना में ओला का परिचालन करने वाली एएनआई टेक्नोलाजीज ने कहा कि बोर्ड ने 10 करोड़ डालर (करीब 670 करोड़ रुपये) जुटाने के लिये 10 रुपये अंकित मूल्य के 4,95,526 तरजीही शेयर 13,521 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करने की अनुमति दे दी। इसका मकसद विस्तार कार्यक्रम को अमली जामा पहनाना तथा कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़