होंडा कार्स ने मार्च में 27 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,202 वाहन बेचे

honda-cars-sold-17202-vehicles-in-march-with-27-percent-increase
[email protected] । Apr 2 2019 10:54AM

एचसीआईएल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 1,83,787 वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दिखाता है।

नयी दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने इस साल मार्च में घरेलू बाजार में 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,202 वाहन बेचे। एचसीआईएल ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने पिछले साल घरेलू बाजार में 13,574 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने पिछले महीने 38 वाहनों का निर्यात भी किया।

इसे भी पढ़ें: होंडा सिविक फिर से भारत में देगी दस्तक, अगले महीने होगी पेश

एचसीआईएल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 1,83,787 वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दिखाता है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने कहा, “बाजार में चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद डीलरों एवं कंपनी की लगातार कोशिशों की बदौलत यह वृद्धि दर हासिल हो सकी, जो उद्योग के मुकाबले अधिक है।” उन्होंने बताया कि अमेज के नये संस्करण से कंपनी की बिक्री को बल मिला।

इसे भी पढ़ें: फरवरी से 10,000 रूपये तक मंहगे हो जाएंगे होंडा की गाड़ियां

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़