हिमंता ने निवेशकों से असम में निवेश करने का किया आग्रह, राज्य सरकार के सहयोग का दिया आश्वासन

Himanta  Biswa Sarma

सरमा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, राज्य में निजी निवेश को आकर्षित करने की हमारी पहल के तहत, आज मुंबई में फिक्की के एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें देश के कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य की अनुकूलन औद्योगिक नीति का लाभ उठाने और असम में निवेश करने का आग्रह किया।

गुवाहाटी,  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मुंबई के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का आग्रह किया और इस संबंध में उन्हें राज्य सरकार के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शुक्रवार को देश की वित्तीय राजधानी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन फिक्की द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में टाटा समूह और एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल सहित उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। 

सरमा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, राज्य में निजी निवेश को आकर्षित करने की हमारी पहल के तहत, आज मुंबई में फिक्की के एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें देश के कई प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए। उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य की अनुकूलन औद्योगिक नीति का लाभ उठाने और असम में निवेश करने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़