RBI की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, आधे स्टार्टअप्स नए तरह के प्रॉडक्ट पर कर रहे है काम

half-the-startups-are-working-on-new-types-of-products-rbi-survey
[email protected] । Jan 1 2020 10:56AM

रिजर्व बैंक के सर्वे रपट के अनुसार भारत में करीब 50 प्रतिशत स्टार्टअप कंपनियां नए प्रकार के उत्पादों पर काम कर रही है और 20 प्रतिशत ने अपने उत्पादों को पेटेंट कराने के आवेदन कर रखे हैं। सर्वे में 36 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें बैंक और अन्य संस्थाओं से कर्ज मिला हुआ है।

मुंबई। रिजर्व बैंक के एक सर्वेक्षण का निष्कर्ष है कि भारत में करीब 50 प्रतिशत स्टार्टअप कंपनियां नए प्रकार के उत्पादों पर काम कर रही है और 20 प्रतिशत ने अपने उत्पादों को पेटेंट कराने के आवेदन कर रखे हैं। नवंबर-अप्रैल 2018-19 में किए गए इस सर्वे में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली और तमिलनाडु की 1,246 स्टार्टअप इकाइयों को शामिल किया गया। 

इसे भी पढ़ें: क्लियरटैक्स ने GSP लाइसेंस हासिल कर GST कम्प्लायंस में अपनी स्थिति को मजबूती दी

सर्वे रपट के अनुसार इनमें 50 प्रतिशत इकाइयां कृषि, डाटा एवं विश्लेषण, शिक्षा, स्वास्थ्य , सूचना प्रौद्योगिकी/समाधान और विनिर्माण क्षेत्र की थी। इनमें से एक चौथाई इकाइयों का सालाना कारोबार 10 लाख रुपये तक था। सर्वे में 20 प्रतिशत स्टार्टअप ने आय होने का कोई उल्लेख नहीं किया। औसतन पांच में से एक इकाई ने अपनी आय एक करोड़ रुपये सालाना से ऊपर बतायी। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की तेजी

केवल 14 प्रतिशत स्टार्टअप ने कहा कि उनके यहां पहले छह माह में 10 से ज्यादा लोग काम करते थे। सर्वे में 36 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें बैंक और अन्य संस्थाओं से कर्ज मिला हुआ है। 70 प्रतिशत इकाइयां तीन साल से काम कर रही थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़