Himachal Pradesh । कैबिनेट ने 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी, 1,937 करोड़ रुपये किये आवंटित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2024 6:01PM
शनिवार को यहां जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, प्राधिकरण ने 1,937 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनसे 2,715 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह निर्णय प्राधिकरण की 28वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की।
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य एकल खिड़की मंजूरी और निगरानी प्राधिकरण (एसएसडब्ल्यूसी और एमए) ने नए उद्यम स्थापित करने और विस्तार करने के लिए 27 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत लगभग 1,937 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है। शनिवार को यहां जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, प्राधिकरण ने 1,937 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनसे 2,715 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह निर्णय प्राधिकरण की 28वीं बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़