कमजोर वैश्विक संकेतों, मांग घटने से सोना, चांदी में गिरावट

[email protected] । Jun 10 2017 5:21PM

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 40,000 रुपये से नीचे आ गई और यह 225 रुपये गिरकर 39,900 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.88 प्रतिशत गिरकर 1,266.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.17 डॉलर प्रति औंस रह गई।

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 55-55 रुपये गिरकर क्रमश: 29,370 रुपये और 29,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में इसके दाम में 370 रुपये के गिरावट आयी है। हालांकि, गिन्नी की कीमत 100 रुपये घटकर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई। सोने की ही तरह चांदी तैयार 225 रुपये की गिरावट के साथ 39,900 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 300 रुपये गिरकर 39,615 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का (लिवाल) 73,000 रुपये और (बिकवाल) 74,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़