Gold Silver Price: चांदी की कीमत में आई गिरावट, सोने के दाम जामकर रह जाएंगे हैरान

Gold Shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 11 2024 5:37PM

चांदी की कीमत 11 जून को कम हो गई है। इसमें जबरदस्त गिरावट आई है। चांदी की कीमत सोमवार की अपेक्षा 1372 रुपये नीचे गिरी है। इसकी कीमत अब 88,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं सोमवार को चांदी की कीमत 90,022 रुपये रही थी।

सोने और चांदी की कीमत मंगलवार तो कम रही है, जिससे ग्राहकों की जेब पर बोझ भी कम हुआ है। चांदी सोमवार के मुकाबले बाजार मे 1400 रुपये सस्ती हो गई है। चांदी की कीमत 88,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत कम हो रही है। सोमवार की अपेक्षा सोने की कीमत लगभग 250 रुपये तक सस्ता होकर 71,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के लगभग हो गई है।

 

चांदी की कीमत 1400 रुपये हुई कम

चांदी की कीमत 11 जून को कम हो गई है। इसमें जबरदस्त गिरावट आई है। चांदी की कीमत सोमवार की अपेक्षा 1372 रुपये नीचे गिरी है। इसकी कीमत अब 88,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं सोमवार को चांदी की कीमत 90,022 रुपये रही थी।

सोने की कीमत हुई कम

चांदी के अलावा सोने की कीमत भी कम हो गई है। सोने की कीमत 269 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ता होकर 71,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।

एक दिन पहले ऐसा था हाल

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 345 रुपये की गिरावट के साथ 71,008 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 345 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,008 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,759 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,314 डॉलर प्रति औंस रह गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी हुआ सस्ता

घरेलू बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमत कम हुई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़