कारोबारियों के सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में 52 रुपये की तेजी
इसमें 5,523 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,984 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी जिसमें 115 लॉट का कारोबार हुआ।
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का वायदा भाव 52 रुपये चढ़कर 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 52 रुपये या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,952 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग
इसमें 5,523 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपये या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,984 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी जिसमें 115 लॉट का कारोबार हुआ।
इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में डॉलर कमजोर होने के बीच सर्राफा मांग बढ़ने से विदेशी बाजारों में सकारात्मक माहौल कायम हो गया और कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,315.67 डॉलर प्रति औंस हो गया।
#Gold has done this many times before. Therefore, bank #CME raid and flash crash is 100% guaranteed. At the same time its smelling #Fed's blood. I hope we will get few more crashes for #BTFD....but sometime in the future it will rise not to come down 😍 😍
— Bitcoin, Gold, Silver & Geopolitics (@Super_Crypto) January 29, 2019
--
via @JReade_WGC pic.twitter.com/7jxNb5U3pz
अन्य न्यूज़