कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में मामूली गिरावट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 11 2020 2:46PM
कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में मामूली गिरावट आई है।इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोना 49 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,706.70 डॉलर प्रति औंस पर था।
नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत गिरकर 45,789 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इस दौरान विदेश से कमजोर रुख के बाद प्रतिभागियों ने बिकवाली की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 23 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,789 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
इसे भी पढ़ें: नासकॉम ने तेलंगाना सरकार के लिए तैयार किया लॉकडाउन प्रबंधन प्रौद्योगिकी मंच
इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोना 49 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,706.70 डॉलर प्रति औंस पर था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़