जीएमआर इंफ्रा को तीसरी तिमाही में 561 करोड़ रुपये का घाटा
जीएमआर फिलहाल दिल्ली और हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन कर रहा है और गोवा में एक हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में लगी हुई है।
हैदराबाद। जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 561.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 578.40 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। जीएमआर इंफ्रा ने बृहस्पतिवार रात को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 2,119.87 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी आय से कम है। 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 2,276 करोड़ रुपये थी।
GMR Infra said the total income during Q3FY19 stood at Rs 2,119.87 crore,down from Rs 2,276 crore in Q3FY18#GMRInfrahttps://t.co/afIk8H84Kr
— Business Standard (@bsindia) February 15, 2019
इसे भी पढ़े: सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 150 अंक से ज्यादा नीचे
जीएमआर के हवाई अड्डा परिचालन कारोबार की आय तीसरी तिमाही में 1,358.38 करोड़ रुपये रही जबकि बिजली कारोबार से आय 145.74 करोड़ रुपये रही, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 430.54 करोड़ रुपये थी। जीएमआर फिलहाल दिल्ली और हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन कर रहा है और गोवा में एक हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में लगी हुई है।
अन्य न्यूज़