पावरग्रिड बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी लेगी

get-approval-from-shareholders-for-raising-rs-10000-crore-through-power-grid-bonds
[email protected] । Jul 30 2019 11:54AM

बैठक में घरेलू बाजार से 2020-21 में अधिकतम 20 किस्तों में निजी नियोजन आधार पर बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये विशेष प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पारेषण कंपनी पावर ग्रिड ने सोमवार को कहा कि वह निजी नियोजन आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये अगले महीने शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। कंपनी की सालाना आम बैठक के लिये जारी नोटिस में यह जानकारी दी गई है।बैठक 27 अगस्त को प्रस्तावित है।

इसे भी पढ़ें: यूपी में एक दलित व्यावसायी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी

बैठक में घरेलू बाजार से 2020-21 में अधिकतम 20 किस्तों में निजी नियोजन आधार पर बांड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये विशेष प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह बांड सुरक्षित / असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य/ कर योग्य / कर-मुक्त डिबेंचर के तौर पर जारी होगा।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम जाने के बहाने ED के चंगुल से फरार हुआ कमलनाथ का भांजा

इससे पहले, तीन जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के कोष की जरूरत के अनुसार 2020-21 में 20 किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़