बॉन्ड पर हुए लाभ की वजह से सरकार को अधिशेष राशि ट्रांसफर कर पाया RBI
भारतीय रिजर्व बैंक बॉन्ड खरीद और विदेशी विनिमय परिचालन के लेखा नियमों में बदलाव से हुए लाभ की वजह से सरकार को 1.23 लाख करोड़ रुपये का अधिशेष स्थानांतरित कर पाया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि सिर्फ इन दो मद में केंद्रीय बैंक की आमदनी 57,000 करोड़ रुपये रही है।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक बॉन्ड खरीद और विदेशी विनिमय परिचालन के लेखा नियमों में बदलाव से हुए लाभ की वजह से सरकार को 1.23 लाख करोड़ रुपये का अधिशेष स्थानांतरित कर पाया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि सिर्फ इन दो मद में केंद्रीय बैंक की आमदनी 57,000 करोड़ रुपये रही है।
इसे भी पढ़ें: बिमल जालान समिति ने की हर 5 साल में आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा की सिफारिश
विमल जालान समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने1.76 लाख करोड़ रुपये की अधिशेष राशि सरकार को हस्तांतरित करने की अनुमति दी है। रिजर्व बैंकबोर्ड के इस फैसले की व्यापक आलोचना हो रही है। इस 1.76 लाख करोड़ रुपये की राशि में 1.23 लाख करोड़ रुपये अधिशेष और 52,000 करोड़ रुपये नए नियमों के तहत जोखिम प्रावधान के मद में बचत से निकले है जो एकबार के लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: ISRO ने ‘चंद्रयान-2’ को चांद की कक्षा में आगे बढ़ाने की तीसरी प्रक्रिया पूरी की
सूत्र ने कहा कि बॉन्ड की खरीद फरोख्त में केंद्रीय बैंक 36,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई। इसी तरह परिसम्पत्तियों के लेखाजोखा के तरीके में बदलाव से केंद्रीय बैंक को 21,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। सूत्र ने हालांकि लाभ की मात्रा के बारे नहीं बताया। उसने कहा कि संभावित जोखिमों को लेकर भी धन उपलब्ध कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जितनी पूंजी की जरूरत है वह जालान समिति द्वारा तय सीमा के अंदर है।
अन्य न्यूज़